लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कोरोना की चपेट में शहीद पत्रकारों को भी मिलनी चाहिए एक करोड़ की सहायता -चंदेल

नई दिल्ली| श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजू चंदेल ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी वह सभी राज्य सरकारों से मांग की है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भाई बंधुओं को भी कोरोना योद्धा के रूप में देखा जाना चाहिए |देश का पत्रकार आज अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता कर रहा है और पल-पल की खबर जन-जन तक पहुंचा रहा है| आज तमाम भारत में 170 के करीब पत्रकार बंधुओं को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है| अगर अपना कर्तव्य निभाते हुए यह महान पत्रकार शहीद होता है तो हमारी सरकारों को उन पत्रकारों को शहीद का दर्जा देते हुए एक करोड़ रुपए राशि प्रदान की जानी चाहिए इस प्रक्रिया में वह सभी पत्रकार शामिल होने चाहिए जो मान्यता प्राप्त है अथवा गैर मान्यता प्राप्त सरकारों को किसी भी पत्रकार भाई बंधु में भेदभाव नहीं करना चाहिए इस समय सभी पत्रकार बंधुओं को समान रूप से इस महामारी के समय कोरोना योद्धा बनकर दिन-रात कार्य कर रहे हैं| हम जानते हैं कि पत्रकार भाई बंधु कितनी कठिनाईयो के चलते अपना फर्ज अदा कर रहा है|
    श्री चंदेल ने कहा कि देश के भिन्न भिन्न राज्यों में काम कर रहे पत्रकार भाई बंधुओं को पत्रकारिता करने में इस समय कर्फ्यू पास आदि का हवाला देते हुए उन्हें काम पर कई जगह जाने से रोके जाने की खबरें भी आ रही हैं| सभी सरकारों को पत्रकारों के साथ समान वह अच्छा व्यवहार करने का सुरक्षाबलों पुलिसकर्मियों को आदेश देना चाहिए और उन्हें उनका कार्य करने देना चाहिए, क्योंकि पत्रकार भी एक सच्चा देशभक्त कोरोना योद्धा है |